ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) कानपुर में मतदान कराने के लिए जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें से जिसने वैक्सीन की दूसरी डोज या फिर बूस्टर डोज नहीं लगाई है, तो मतदान के प्रशिक्षण स्थल पर ही उसे कोरोना का यह टीका लगाया जाएगा. इसको लेकर डीएम नेहा शर्मा ने अफसरों को निर्देश दिए हैं.
पॉलीटेक्निक स्थित प्रशिक्षण स्थल पर वैक्सीनेशन प्वाइंट भी बनाया जाएगा. पॉलीटेक्निक में प्रशिक्षण स्थल पर तैयारियों का जायजा लेते हुए डीएम ने सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार पर ही कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. ट्रेनिंग हॉल में सेनीटाइजर की भी व्यवस्था रहेगी. कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ही ट्रेनिंग दी जाएगी. मतदान कर्मियों को किसी तरह की असुविधा न होने के निर्देश दिए गए. डीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन से छूटे हुए कार्मिकों को वैक्सीनेशन कराने के लिए यहां पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं, जो कार्मिकों अभी वैक्सीनेशन डोज,बूस्टर डोज से छुटे हुए है, वे कार्मिक अपना वैक्सीनेशन यहां अवश्य करा लें. जिलाधिकारी ने सभी कक्षों का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों की पार्किंग व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.