ABC News: फूलबाग स्थित गांधी भवन की एतिहासिक बिल्डिंग पर कानपुर को पूरा इतिहास देखा जा सकेगा. दुबई स्थित बुर्ज खलीफा, गेटवे ऑफ इंडिया, इंडिया गेट दिल्ली में होने वाले लाइट एंड साउंड शो अब कानपुर में भी शुरू होने जा रहे हैं. गुरुवार देर रात को इसकी प्रोजेक्शन मैपिंग का काम पूरा किया गया. आने वाली 15 अगस्त से इसे पब्लिक के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
First Demo show of “Projection Mapping” showing History,Culture & Tradition of Kanpur was presented at Gandhi Bhawan in presence of eminent historians.
It would be finalised & dedicated to the city by July.
An initiative of “Kanpur Smart City”.@smartcitykanpur @ChiefSecyUP pic.twitter.com/OELy7DIohm
— Raj Shekhar IAS (@rajiasup) May 20, 2022
कानपुर स्मार्ट सिटी के तहत साढ़े 6 करोड़ रुपए इस कार्य पर खर्च किए हैं. इसकी टेस्टिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है. इस प्रोजेक्ट को लेकर कमिश्नर डा. राज शेखर ने बताया कि प्रोजेक्शन शो के जरिए कानपुर के समृद्ध इतिहास और संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें कानपुर के ऐतिहासिक और पौराणिक इतिहास के साथ यहां का वर्तमान और भविष्य भी प्रदर्शित होगा.
लाइट एंड साउंड शो के जरिए ध्रुव टीला, ब्रह्मावर्त घाट, और माता सीता के बिठूर स्थित बाल्मिकी आश्रम में रुकने जैसी कहानियों के बारे में बताया जाएगा. प्रोजेक्शन शो में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का उल्लेख भी होगा, जिसमें नाना राव पेशवा, तात्याटोपे, रानी लक्ष्मी बाई की क्रांति गाथाओं को भी लोग देख सकेंगे. बीआईसी और लालइमली मिल की गौरवगाथा भी दिखाई जाएगी. कानपुर के प्रसिद्ध जायकों का सफर भी दिखाया जाएगा.
इसके अलावा आईआईटी, एनएसआई, कानपुर मेट्रो का भी उल्लेख होगा. इस प्रोजेक्ट को स्मार्ट सिटी नगर निगम, केडीए और जिला प्रशासन के प्रयासों से किया जा रहा है. कमिश्नर ने बताया कि इस शो के माध्यम से कानपुर में नाइट टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. अलग-अलग टाइमिंग के अलग-अलग शो आयोजित किए जाएंगे. पार्क में आने वाले लोगों के बैठने की जगह होगी.