ABC News: रविवार को कोहरे की चादर में लिपटी सुबह से ट्रेन और बसों पर बुरी तरह से असर डाला. कोहरे की वजह से दिल्ली, आगरा,मथुरा से आने वाली 42 बसें यात्री न होने से चली ही नहीं. इसके इतर दिल्ली से कानपुर की ओर आने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस पौन घंटे लेट चल रही है.
रेलवे अफसरों ने बताया कि दिल्ली और हावड़ा रूट के अलावा मुंबई रूट पर भी कोहरे का असर दिखा. इस कारण मुंबई से आने वाली एलटीटी, लखनऊ पुणे सहित 39 ट्रेनें लेट हैं. उधर सड़क मार्ग पर भी कोहरे का असर है. बसों में पचास फीसदी लोड की अनिवार्यता प्रभावी होने की वजह से लंबी रूट की बसों को निरस्त किया गया है. प्रबंधन का निर्देश है कि रात 10 बजे के बाद यात्री लोड होने पर ही संचालन किया जाए.इस आशय की जानकारी दिन में एनाउंसमेंट करके यात्रियों को दी जाती रहे. बसों की लेटलतीफी और ठंड के कारण झकरकटी बस अड्डे पर रोजाना की तुलना में सुबह के समय यात्री भी न दिखे.