ABC News: कल्याणपुर थाने के दरोगा यशपाल सिंह का घूस लेते हुए एक वीडियो सामने आ रहा है. आरोप है कि उन्होंने एक मामले की जांच को मैनेज करने के नाम पर रुपए लिए हैं. मगर, बात बिगड़ने पर रुपए देने वाले ने ही वीडियो को लीक कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर कानपुर पुलिस कमिश्नर ने जांच बैठा दी है.
#kanpur-इंद्रानगर चौकी इंचार्ज यशपाल सिंह का रिश्वत लेते वीडियो वायरल,जांच के दौरान 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते वीडियो वायरल,कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंद्रानगर चौकी का मामला.@Uppolice @kanpurnagarpol #ViralVideo #abcnewsmedia pic.twitter.com/mcufhBPnyL
— Abcnews.media (@abcnewsmedia) May 13, 2022
कल्याणपुर थाने की इंदिरा नगर चौकी के प्रभारी दरोगा यशपाल सिंह हैं। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को उनका एक वीडियो वायरल हो गया. आरोप है कि दरोगा यशपाल एक मामले की जांच कर रहे हैं. मामले को मैनेज करने के लिए आरोपी पक्ष ने थाना परिसर में दरोगा से बातचीत के दौरान ही 3000 रुपए घूस दी थी. मामला मैनेज करने के नाम पर दरोगा ने और घूस मांगी और आरोपी पक्ष से बात बिगड़ गई. इसके बाद घूस देने वाले युवक ने दरोगा का वीडियो वायरल कर दिया. दरोगा यशपाल सिंह कल्याणपुर थाने में करीब एक साल से तैनात थे. तीन दिन पहले ही उन्हें इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज बनाया गया था. अब वायरल वीडियो का कानपुर कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी है.