ABC News: तीसरे चरण के चुनावों के तहत कानपुर में भी अब नामांकन में तेजी आ गई है. गुरूवार को विभिन्न विधानसभाओं में भाजपा और सपा के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. भाजपा में महराजपुर सीट से कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, कल्याणपुर विधानसभा सीट से उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, गोविंदनगर सीट से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पर्चा भरा. वहीं, समाजवादी पार्टी से कल्याणपुर सीट से पूर्व विधायक सतीश निगम, घाटमपुर से सपा उम्मीदवार भगवती सागर ने अपने पर्चे दाखिल किए.
नामांकन के दूसरे दिन पर्चा भरने को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में उत्साह देखा गया. दूसरे दिन आर्यनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त रहे. आरएएफ की एक कंपनी के अलावा पुलिस फोर्स भी भारी संख्या में तैनात रही. नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ सिर्फ एक प्रस्तावक को ही जाने की अनुमति दी गई.
बता दें कि फिलहाल ऑनलाइन नामांकन में किसी प्रत्याशी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव आयोग ने इस बार ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी थी. लेकिन अभी तक किसी भी नेता ने ऑनलाइन नामांकन दाखिल नहीं किया है.