ABC News: किदवई नगर के-ब्लॉक स्थित मिक्की हाउस को नगर निगम ने सील कर दिया है. हालांकि, बंद तो यह काफी समय से था लेकिन यहां पर बड़े पैमाने पर शादी समारोहों का आयोजन होता था. लीज पूरी होते ही नगर निगम अफसरों ने सीलिंग की कार्रवाई की.
बता दें कि किसी जमाने में साउथ सिटी के इकलौते मनोरंजन पार्क के मिक्की हाउस को बनाया गया था. नगर निगम संपत्ति प्रभारी अतुल कृष्ण सिंह का कहना है कि लीज को रिन्यूवल न करने पर साउथ एशियन इंटरप्राइजेज लिमिटेड के ओनर ने हाईकोर्ट में लीज बढ़ाने का वाद दायर किया था. इसमें हाईकोर्ट ने नगर निगम को डायरेक्शन दी थी कि इस पर निर्णय लिया जाए. नगर निगम ने निर्णय लेते हुए लीज पूरी होने पर रिन्यूवल करने से मना कर दिया. नगर निगम अधिकारियों और प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुधवार को पार्क को सील कर दिया. वहीं पार्क के अंदर जो लोग अवैध रूप से रह रहे थे, उन्हें 2 दिन का समय देकर सामान सहित जगह छोड़ने के लिए कहा है. प्रवर्तन प्रभारी कर्नल आलोक नारायण ने का कहना है पार्क में अवैध तरीके से एटीएम भी खोल दिया गया है. इसे भी बंद कराया जाएगा. ये पार्क जब शुरू किया गया था तब यहां प्रवेश के लिए लोग टिकट ब्लैक में खरीदते थे.