ABC News: कानपुर में मेट्रो के पहले फेज़ के काम के साथ ही अब अंडरग्राउंड निर्माण को लेकर कवायद तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अंडरग्राउंड मेट्रो के स्टेशन के प्रवेश द्वार के स्थान तय कर दिए हैं. तय योजना के मुताबिक, इसमें चुन्नीगंज व नयागंज में तीन-तीन तो नवीन मार्केट व बड़ा चौराहा पर दो-दो प्रवेश द्वार होंगे. अंडरग्राउंड मेट्रो के पहले चरण के कार्य के लिए सैम इंडिया गुलेरमॉक को टेंडर दिया जा चुका है और अप्रैल में कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
सीसामऊ नाला पार करने के बाद अंडरग्राउंड टनल में जाने वाली मेट्रो में यात्रा करने वालों के लिए के लिए चुन्नीगंज चौराहा पहला स्टेशन होगा. यहां यात्रियों के प्रवेश के लिए कर्नलगंज थाने की ठीक सामने की तरफ सहकारिता विभाग के कार्यालय के बाहर से पहला प्रवेश द्वार होगा. इसके बाद दूसरा प्रवेश द्वार चौराहे से लाल इमली की तरफ बढ़ने पर पेट्रोल पंप पार कर बीआइसी की जमीन पर होगा. सड़क के दूसरी ओर से आने वालों के लिए भी प्रवेश द्वार दिया जाएगा. यह चौराहे के मोड़ पर सिग्नल के पास होगा. इसके बाद नवीन मार्केट चौराहा पर मेट्रो का एक प्रवेश द्वार शिक्षक पार्क के अंदर रखा जाएगा. सड़क के दूसरी ओर प्रवेश द्वार क्रिस्टल पार्किंग के बाहर फुटपाथ के हिस्से पर होगा.
बड़ा चौराहा पर मेट्रो का एक प्रवेश द्वार क्राइस्ट चर्च कालेज के हिस्से में होगा, दूसरी ओर का प्रवेश द्वार मॉल के बाहर स्थित फुटपाथ पर होगा. इस टेंडर का अंतिम स्टेशन नयागंज होगा. इसका नाम नयागंज जरूर होगा लेकिन यह फूलबाग और नरोना क्रासिंग के बीच होगा. इसका एक प्रवेश द्वार नरोना क्रासिंग के पास इंदिरा गांधी प्रतिमा के पास होगा. दूसरा प्रवेश द्वार नरोना क्रासिंग से फूलबाग चौराहा पर आने के रास्ते में चौराहा से करीब 20 मीटर पहले होगा. तीसरा प्रवेश द्वार फूलबाग की तरफ रखा जाना है. इस पर अंतिम निर्णय अभी होना बाकी है.