ABC News: कोरोना की दो लहर झेलने के बावजूद कानपुर मेट्रो का कार्य अपेक्षित गति से आगे बढ़ रहा है. सितंबर के अंत तक यहां पर गुजरात से ट्रेनें आना शुरू हो जाएंगी. कानपुर मेट्रो में सौर उर्जा का भी पूरा उपयोग किया जाएगा. यह बात यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
कानपुर मेट्रो के चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने आए यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने बताया कि, जिस तरह कोरोना की दो लहर आयीं, उससे काम प्रभावित जरूर हुआ, यही वजह है कि जो कार्य पहले एक के बाद एक किये जाने थे, अब उनको एक साथ किया जा रहा है. अगले महीने से मेट्रो डिपों में विभिन्न सिस्टम की मशीनें लगना शुरू हो जाएंगी. अगस्त तक पूरी तरह से डिपो को मेट्रो के लिए तैयार कर लिया जाएगा. सितंबर के अंत से गुजरात के सावली से यहां पर मेट्रो ट्रेन आना शुरू हो जाएंगी.
अंडरग्राउंड स्टेशन में होंगे रेस्टोरेंट्स
कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन में कॉर्मशियल गतिविधि भी संचालित होंगी. यहां पर एटीएम के अलावा रेस्टोरेंट्स, पिज्जा प्वाइंट्स भी होंगे, जिससे कि मेट्रो का आनंद उठाने वाले लोगों को आउटिंग के साथ खाने का लुत्फ उठाने का भी मौका मिले.
सौर उर्जा का भी होगा उपयोग
कानपुर मेट्रो में सौर उर्जा का भी उपयोग किया जाएगा. यूपीएमआरसी के एमडी ने बताया कि इसके लिए स्टेशनों की रूफ टॉप पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इसके अलावा वर्कशॉप में भी सोलर पैनल लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हर हालत में नवंबर में मेट्रो का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी