ABC News: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में शुक्रवार शाम को मेडिकल विभाग के सैकड़ों छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय को घेरा कर जमकर नारेबाजी की. नारेबाजी कर रहे छात्रों का आरोप है कि परीक्षा है लेकिन इससे पहले वाले सेमेस्टर का रिजल्ट अभी तक नहीं जारी किया गया है. सभी छात्र एमबीबीएस के है.
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के मेडिकल के छात्रों ने शुक्रवार हंगामा करना शुरू कर दिया. एमबीबीएस के छात्रों का आरोप है कि 2019 में हुई फर्स्ट ईयर की परीक्षा का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है और दो दिन बाद नई परीक्षा शुरू होने वाली है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता की हम लोग किस ईयर की परीक्षा देंगे. छात्रों ने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी ने 40 लाख प्रति छात्र फीस ली है उसके बावजूद फर्स्ट ईयर का रिजल्ट अभी तक नहीं दिया गया. हंगामा अभी भी जारी है. विश्वविद्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विवि के कुलपति ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कराने की बात कही है.