ABC News: कानपुर नगर निगम में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हुआ. बीते 3 सालों से एक ही कुर्सी पर जमे 168 कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. इसमें नगर आयुक्त का स्टाफ भी शामिल हैं. उनके स्टाफ में तैनात लिपिकों का भी ट्रांसफर किया गया. ये ट्रांसफर तब किए गए हैं जब महापौर प्रमिला पांडेय तीर्थयात्रा पर गईं हैं.
वहीं, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के वरिष्ठ लिपिक संजय कटियार को प्रशासन विभाग भेजा गया है. नगर आयुक्त स्टाफ में तैनात कंप्यूटर ऑपेरटर राजेश गुप्ता को लेखा और रुपेंद्र कुमार को कार्मिक विभाग में तैनाती दी गई है. रबिश विभाग में तैनात रफजुल रहमान को केयर टेकर में तैनाती दी गई है. अपर नगर आयुक्त के स्टाफ में तैनात वरिष्ठ लिपिक दिनेश कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग भेजा गया है. नगर निगम चीफ इंजीनियर विभाग में तैनात वरिष्ठ लिपिक अजय पांडेय को जोन कार्यालय-2 भेजा गया है. महापौर कार्यालय में संबंद्ध वरिष्ठ लिपिक राज मुखर्जी को सामान्य प्रशासन विभाग और कनिष्ठ लिपिक धर्मेंद्र कुमार को जोनल कार्यालय-1 भेजा गया है. विभाग बदलते ही कर्मचारी वापस अपनी कुर्सी पर जाने के लिए हाथ-पैर मारना शुरू कर दिए हैं. नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में तैनात लिपिकों का भी ट्रांसफर किया गया. जन्म-मृत्यु कार्यालय में तैनात किशोर आहुजा और बृजेश श्रीवास्ताव का भी पटल बदला गया है. नगर आयुक्त ने बड़े पैमाने पर तैनात 47 राजस्व निरीक्षकों के भी ट्रांसफर किए हैं. सभी के जोनल कार्यालयों में बदलाव किया गया है. वहीं लेखा विभाग में तैनात 10 वरिष्ठ लिपिकों को स्वास्थ्य, भंडार और नगर स्वास्थ्य विभाग में तैनाती दी गई है. वहीं कई कर्मचारी अपने ट्रांसफर को रुकवाने के लिए प्रयास में जुट गए हैं. कार्मिक प्रभारी पूजा त्रिपाठी ने नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के प्रमुख विभागों में आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाकर परमानेंट कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती की गई है. चीफ इंजीनियर कार्यालय में संजय कुमार वर्मा, लेखा में राजेश गुप्ता, जोन-6 में मणिकांत, अपर नगर आयुक्त सेकेंड ऑफिस में प्रीतम श्रीवास्तव समेत अन्य विभागों में तैनात किया गया है.