ABC News: प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड के बाद रविवार को उनकी पत्नी मीनाक्षी को केडीए में ओएसडी पद का ज्वाइनिंग लेटर सौंपा गया. पति की तेरहवीं के दिन भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने केडीए अफसरों संग उनके घर जाकर नियुक्ति पत्र दिया. मीनाक्षी ने मंगलवार को केडीए पहुंचकर ज्वाइनिंग करने की बात कही है.
गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या के बाद से ही आरोपी पुलिस कर्मी फरार चल रहे हैं. हालांकि, उन पर इनाम भी बढ़ा दिया गया है. मनीष की हत्या के बाद सियासी गलियारों में यह मामला काफी गर्माया था. इसके बाद कानपुर आए सीएम योगी ने मनीष की पत्नी और उनके परिवार से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीनाक्षी को केडीए में ओएसडी पद पर नौकरी देने की बात कही थी, जिसके क्रम में शनिवार को आवास विकास विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने दिवंगत मनीष की पत्नी मीनाक्षी को केडीए में विशेष कार्याधिकारी का ज्वाइनिंग लेटर जारी किया था. रविवार को दिवंगत मनीष के तेरहवीं के दिन सुरेंद्र मैथानी और केडीए अफसर बर्रा स्थित घर पहुंचे. उन्होंने दिवंगत की पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात की और दुख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुए केडीए में ओएसडी पद का नियुक्ति पत्र सौंपा. इसके साथ ही उनसे जरूरी कागजात अफसरों को दिलवाए और अतिशीघ्र सत्यापन की कार्यवाही पूरी कराने को कहा. मीनाक्षी ने ज्वाइिनंग लेटर रिसीव करते हुए कहा कि मंगलवार को 11:30 बजे तक केडीए पहुंचकर सभी औपचारिकताएं पूरी करके पद पर काम संभाल लेंगी. विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक और कांग्रेस नेताओं द्वारा अफवाह फैलाई जा रही थी की सीएम की घोषणा गलत है और कोई नियुक्ति नहीं होगी. मुझे लगता है विरोधियों को सहनशीलता रखनी चाहिए और लाश पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम किसी के सहयोगी बने, यह सोच होनी चाहिए.