ABC News: गोरखपुर में पुलिस की पिटाई के दौरान जान गंवाने वाले प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने शुक्रवार को एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस बार उन्होंने गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार के बयान का खंडन करते हुए उन पर बेतुके बयान देने का आराेप लगाया. दरअसल, एडीजी जाेन अखिल कुमार ने जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी करने का बयान दिया था. इस पर मीनाक्षी का कहना है कि जब मुख्यमंत्री सीबीआइ जांच कराने के लिए कह चुके हैं तो ये कौन सी जांच करेंगे. एक जिम्मेदार अधिकारी के पद पर होने के बावजूद इस तरह के बयान देना उन्हें शोभा नहीं देता. दिवंगत कारोबारी की पत्नी ने कहा कि गोरखपुर के पुलिस अधिकारियों से अपील है कि इस तरह के बयान देकर उनकी हिम्मत तोड़ने का काम न करें.
मीनाक्षी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़े भाई की तरह बिना मेरी समस्याओं का समाधान किया है. बातचीत में मीनाक्षी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनके पास फोन आया था. नए थाना प्रभारी उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए गोरखपुर बुला रहे थे. इस पर उन्होंने कहा दिया है अगर बयान दर्ज करने हो तो कानपुर आ जाइये. मेरा अभी वहां पहुंचना संभव नहीं है. गोरखपुर पुलिस पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. वहां की पुलिस जो जांच कर रही है वह मेरे पति को इंसाफ दिलाने के लिए नहीं अपने पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए कर रही है. शहर की पुलिस पर पूरा भरोसा है. अब तक केवल पुलिस अधिकारियों से मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने को लेकर वार्ता हुई थी शहर के पुलिस अफसरों ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है और पूरी तरह से सहयोग भी किया है. सीबीआइ जांच के सवाल पर मीनाक्षी का कहना था कि बड़े भाई मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है. जांच शुरू होने में कुछ वक्त लगेगा, लेकिन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी मुझे मुख्यमंत्री जी पर पूरा भरोसा है वह जल्द ही सीबीआइ जांच शुरू कराएंगे.