ABC News: बाबूपुरवा में नवविवाहिता ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली. पत्नी को फांसी पर लटकता देखकर पति ने भी तेजाब पी लिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे हैलट में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर है.
ढकनापुरवा कॉलोनी निवासी रिंकू ने छह महीने पहले मुंशीपुरवा की सोनिया (25) से प्रेमविवाह किया था. परिजनों ने बताया कि दोनों में आए-दिन कलह होती थी. रोज की तरह बुधवार को रिंकू काम पर चला गया. इसके बाद सोनिया ने दरवाजा बंद कर दुपट्टे से फांसी लगा ली. दोपहर करीब 12 बजे चचेरे भाई बबलू का बेटा समीर बुलाने गया तो अंदर से दरवाजा बंद था. उसने खिड़की का कांच तोड़कर देखा तो चाची का शव फंदे पर लटकता मिला. उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने पुलिस के साथ ही रिंकू को सूचना देकर सोनिया को फंदे से उतारा. पत्नी का शव देखकर रिंकू का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस दौरान उसने घर में रखा तेजाब पी लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. परिजनों ने उसे तुरंत हैलट में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.