ABC News: कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह की जनहित में की गई पहल का असर दिखने लगा है. ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएएस) पोर्टल पर होने वाले आवेदनों का निस्तारण करने के लिए दो दिन का विशेष कैंप लगाया गया.
आर्किटेक्ट और इंजीनियरों से राय लेकर मानचित्र की खामियों को दूर किया गया. इसके बाद दो दिन के भीतर 40 मानचित्र पास किए गए. केडीए परिसर में 8 और 9 नवंबर को लगे विशेष कॉल सेंटर में 214 आवेदकों को फोन कर उन्हें बुलाया गया. कुछ लोगों ने केडीए आकर अपनी खामियों को दूर कराया. इसके बाद 40 लोगों के भवन मानचित्र स्वीकृत कराकर उन्हें जारी किया गया. इस कड़ी में मरियमपुर स्कूल का भी मानचित्र लंबित था, इसका भी निराकरण करके पास कर दिया गया. मरियमपुर चैरिटी स्कूल से आई सिस्टर ने केडीए उपाध्यक्ष को धन्यवाद भी दिया.