ABC News: कानपुर में दूसरे सीओडी पुल की तरह बनता जा रहे झाड़ी बाबा पुल की समयसीमा को अब नवंबर तक कर दिया गया है. सेतु निर्माण निगम की विभिन्न दलीलों के बाद कमिश्नर ने नवंबर में हर हालत में ओवरब्रिज निर्माण के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही शुक्लागंज जाने वाले मार्ग को चौड़ा करने की कवायद भी शुरू हो गई है.
बुधवार को कमिश्नर डॉ. राज शेखर ने कैंट बोर्ड के सीईओ, एसडीएम उन्नाव, परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण निगम समेत अन्य अफसरों के साथ निर्माणाधीन झाड़ी बाबा ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. यहां पर कमिश्नर ने जब ओवरब्रिज निर्माण को लेकर हो रही हद से ज्यादा देरी की वजह से पूछी, तो सेतु निर्माण निगम के अफसरों ने निर्माण के दौरान अब तक आई दुश्वारियों के बारे में बताया. 44.31 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस ओवरब्रिज के निर्मित भाग में कमिश्नर से तत्काल सर्विस लेन बनाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही ले आउट ड्राइिंग को कैंट बोर्ड को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे कि पुल के नीचे जो भूमि आएगी, उसका वह विकास करा सके. यहां पर लगने वाले जाम की समस्या से निपटने में पाया गया कि जो सड़क शुक्लागंज के नवीन पुल तक जा रही है, वह चार मीटर भी चौड़ी नहीं है. कमिश्नर ने कहा कि पूर्व में रक्षा मंत्रालय की तरफ से उपलब्ध कराई भूमि के अलावा अगर कहीं अन्य भूमि है, तो ओईएफ को उसका प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए. एक सप्ताह में यह प्रस्ताव मांगा गया है. यहां पर सेतु निर्माण् निगम अफसरों ने बताया कि कोरोना की वजह से काम में असर पड़ा है, ऐसे में इस साल नवंबर अंत तक यह ओवरब्रिज तैयार हो जाएगा. इस पर कमिश्नर ने हर हालत में नववंबर तक पुल निर्माण के निर्देश दिए.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी