ABC News: बर्रा में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष ने घर में घुसकर लूट और एससीएसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला की तहरीर पर 11 नामजद समेत 50 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है.
बर्रा इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्र ने बताया कि यादव मार्केट के पास रहने वाले अनिल कुमार कुरील की पत्नी सुनीता का आरोप है कि शनिवार देर शाम इलाके के कुलदीप उमराव, मन्नालाल, ज्ञानवती की बहन शानू, दामाद शैलजा, वीरेंद्र शर्मा, सोनी शर्मा, श्याम किशोर, पवन पटेल व मिथलेश ने घर में घुसकर हमला किया. आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर उसके पति-बेटे से मारपीट करते हुए उन्हें जातिसूचक गालियां दीं. घर से मोबाइल लूट लिया और भाग निकले. इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला के पिता ने मकान बेच दिया है पर उसे खाली नहीं किया गया है. इस पर कब्जा पाने को लेकर मारपीट हुई है लूट का आरोप निराधार है.