ABC News: सड़क सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री की सख्ती का असर गुरूवार को शहर की सड़कों पर दिखाई दिया. नगर निगम से लेकर यातायात विभाग सक्रिए हुए और अवैध स्टैंडों के खिलाफ अभियान छेड़ा. पुलिस को देख ऑटो, टेंपों और ई-रिक्शा लेकर चालक भाग खड़े हुए.
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में चौराहों पर बने अवैध टेंपो स्टैंड हटाने को लेकर कड़े आदेश दिए थे. 48 घंटे में कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी गई. इसके बाद गुरुवार को कानपुर में सभी चौराहों पर टेंपो स्टैंड के खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया. स्कूली वाहनों की फिटनेस की भी जांच की गई. गुरूवार को नरोना चौराहा, सीटीआई चौराहा, रामादेवी, लाल बंगला, जरीबचौकी, 80 फीट रोड, गुमटी, किदवई नगर चौराहा, विजय नगर, रावतपुर तिराहा समेत अन्य जगहों पर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर टेंपो और ऑटो वालों को पकड़ा. वहीं पुलिस की मुस्तैदी के साथ चौराहों पर एक भी टेंपों, ऑटो और ई-रिक्शा गायब हो गए. पुलिस के हटते ही फिर से अराजकता देखी गई. नगर निगम का दावा है कि विजयनगर और सर्वोदयनगर में अवैध टेंपो स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई की गई.