ABC News: कानपुर में सपा विधायक और प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर अजीब नजारा देखने को मिला. कार्यालय उद्घाटन के कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुभाषिनी अली मुख्य अतिथि थी. सुभाषिनी अली ने कई बार कोशिश की लेकिन नारियल नहीं फूटा. जिसके बाद उन्होंने नारियल को फेंक दिया.
पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने 4 बार कोशिश की लेकिन नारियल नहीं फूटा, जिसके बाद झल्ला कर उन्होंने फेंक दिया. उद्घाटन के मौके पर उनके साथ सुरेंद्र अग्रवाल सहित कई सपा नेता भी मौजूद थे. इनमें से कई नेताओं के नारियल नहीं फूटे. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के कार्यालय उद्घाटन के मौके पर कोरोना नॉर्म्स की जमकर धज्जियां उड़ी. 2-3 नेताओं के अलावा बाकी सभी बिना मास्क के नजर आए. इतना ही नहीं किसी भी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.