ABC News: तापमान में भले ही गिरावट दर्ज की गई है लेकिन उमसभरी गर्मी से अब गैस्ट्रो बीमारियों के साथ किडनी पर आफत है.शुक्रवार को भी किडनी संक्रमण के चलते दो मरीजों की मौत हो गई, जबकि किडनी फेल होने पर आठ किडनी मरीजों को सघन चिकित्सा में भर्ती किया गया है.
हैलट और उर्सला में शुक्रवार को भी मरीजों की भीड़ लगी रही. नतीजतन डॉक्टरों को शाम तक ओपीडी देखनी पड़ी. दोपहर तक दोनों अस्पतालों में 43 मरीजों को भर्ती किया जा चुका था. दिन का आलम यह रहा है कि हैलट में 2989 तो उर्सला में 2209 मरीज ओपीडी में डॉक्टरों ने देखा. हैलट अस्पताल में किडनी फेल होने से जाजमऊ के एजाज (49) और नौबस्ता के राधेलाल (58) की मौत हो गई. इसके साथ ही किडनी फेल होने से भर्ती कराए गए आठ मरीजों की डायलिसिस शुरू कर दी गई है. नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ.युवराज गुलाटी ने बताया कि इस गर्मी में किडनी के मरीजों के लिए हर दिन मुसीबत बनी हुई. पानी को लेकर किडनी मरीज नियमों को फालो नहीं कर रहे हैं इसलिए औचक सभी की तबीयत बिगड़ रही है.