ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) मेट्रो में सवारी का ख्वाब संजोए कानपुराइट्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 28 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे और 29 नवंबर को आम जनता सुबह छह बजे से चलने वाली इस मेट्रो पर सवारी कर सकेगी. यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए टोकन की जगह QR टिकट दिए जाएंगे.
मेट्रो के शुभारंभ से प हले सीएमआरएस की टीम को भी इसका जायजा लेना है. सीएमआरसी की टीम के आने से पहले यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने शहर आकर जायजा लिया. आइआइटी से लेकर अन्य मेट्रो स्टेशनों का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इतने कम समय में पहला फेज पूरा करना चुनौती भरा कार्य रहा.
उन्होंने बताया कि 20 से 22 दिसंबर तक सीएमआरएस की टीम मेट्रो के विविध पहलुओं की बारीकी से जांच करेगी और उसके बाद ही अपनी मंजूरी प्रदान करेगी. कानपुर मेट्रो में सफर के लिए टोकन व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है. उन्होने बताया कि जल्द ही स्मार्ट कार्ड भी बनकर आ जाएंगे. QR कोड से टिकट दिए जाएंगे.