ABC News: अपने शरीर पर हमेशा 2 किलो से अधिक सोना पहनने वाले मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा का पता चल गया है. बताया जा रहा है कि वह चित्रकूट में परिक्रमा करते हुए मिले हैं. परिजनों ने ही पुलिस को इसकी जानकारी दी है. गोल्डन बाबा को लेने के लिए परिजन चित्रकूट के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि मंगलवार सुबह 6 बजे बिना बताए वे घर से निकल गए थे. बेटे की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी.
बेटे सत्यम सिंह का कहना है कि चित्रकूट में वे कामदगिरी पहाड़ी की परिक्रमा करते हुए मिले हैं. बता दें कि वे अपने शरीर पर 2 किलो से ज्यादा सोना पहनते हैं. घर से निकलते वक्त वे सोना-चांदी और मोबाइल सब कुछ घर पर ही छोड़कर गए थे. हालांकि वे घर छोड़कर क्यों निकले थे, इसका जवाब परिवार वाले भी नहीं दे पा रहे हैं. अब पुलिस को भी गोल्डन बाबा के लौटने का इंतजार है. इसके बाद पुलिस पूछताछ शुरू करेगी. पुलिस की पूछताछ में ही सामने आएगा कि आखिरकार वह अचानक घर छोड़कर क्यों गए थे. बता दें कि हर समय सोने के जेवरों से लदे रहने वाले गोल्डन बाबा कोरोना काल में सोने का मास्क बनाकर भी चर्चा में आए थे.