ABC News: मंगलवार को उमस बढ़ी तो दनादन फॉल्टों की झड़ी लग गई. गर्मी से बिलबिलाए लोगों ने केस्को कंट्रोल रूम में जमकर फोन किए. हालत यह रही कि सुबह11 से शाम चार बजे के बीच 23 सबस्टेशनों में फाल्ट और शटडाउन से कहीं दो तो कहीं पांच घंटे बिजली गुल रही. इसका 11 लाख आबादी पर असर पड़ा.
विश्व बैंक बर्रा सबस्टेशन से दामोदर नगर की बिजली पेड़ छंटाई और एलटी लाइन जोड़ने की वजह से दोपहर तीन से पांच बजे तक बंद रही. मंडी परिषद हंसपुरम से शहीद पार्क व अर्रा फीडर की बिजली दिनभर गुल रही. बिनगवां की बिजली दोपहर साढ़े तीन से शाम सात बजे तक बंद रही. इसके अलावा बर्रा-6, किदवई नगर साइट नंबर दो, तिलक नगर, स्वरूप नगर, एम ब्लॉक काकादेव, रावतपुर गांव की बिजली सुबह नौ बजे से गुल रही. योगेंद्र विहार, गोविंदनगर यू ब्लॉक, बर्रा-सात, विष्णुपुरी की बिजली घंटों गुल रही. गोविंद नगर फीडर की बिजली नौबस्ता ट्रांसमिशन सबस्टेशन से आ रही एचटी लाइन के टूटने से दोपहर एक बजे से तीन बजे तक बंद रही. दबौली सबस्टेशन से नॉर्थ फीडर की बिजली खंभे में ट्रक की टक्कर से फॉल्ट के कारण देर रात दो से सुबह छह बजे तक बंद रही. साकेत नगर के पराग डेयरी सबस्टेशन से रतनदीप फीडर की बिजली एचटी लाइन टूटने से सुबह 8:32 से 10:12 बजे तक बंद रहा.