ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) पिछले दिनों टाटमिल चौराहा के पास ई बस से हुए दर्दनाक हादसे को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर से हादसा हो गया.
#KANPUR : टाटमिल चौराहा के पास ई-बस से एक बार फिर हुआ बड़ा हादसा, बारादेवी से आ रही ई-बस नए पुल पर हुई बेकाबू, बस की चपेट में आकर कई लोग घायल, टाटमिल चौराहा के पास की बड़ी घटना, बस का ड्राइवर पुलिस की हिरासत में.@kanpurnagarpol @DMKanpur #accident #roadaccident #abcnewsmedia pic.twitter.com/6E58xN030s
— Abcnews.media (@abcnewsmedia) February 11, 2022
बताया जा रहा है कि बारादेवी से आ रही ई बस नए पुल पर बेकाबू हो गयी. पीक आवर्स में बेकाबू हुई बस ने यहां पर कई लोगों को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि हादसे में छह लोग घायल हुए हैं. जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड भी की है. हादसे के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस हादसे के बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया. फिलहाल जो खबर मिल रही है, उसके मुताबिक, बस चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है.