ABC News: करवा चौथ से पहले ही कानपुर में डॉक्टर दंपति का झगड़ा थाने की चौखट तक पहुंच गया. डॉक्टर पत्नी ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी जब पुलिस को मिली, तो वह दोनों को थाने ले आई. बाद में घंटों चली पंचायत में तय हुआ कि तलाक होने तक दोनों अलग-अलग फ्लोर पर रहेंगे. बच्चों की जिसके साथ मर्जी होगी, उसके साथ रहेंगे.
कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में डॉ. सिद्धार्थ सिंह सर्जरी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. उनके पिता भी शहर के नामी कार्डियोलॉजिस्ट हैं. मेडिकल कॉलेज में ही नेत्र रोग विभाग में असिस्टेंट प्रोफसर डॉ. पारुल सिंह इनकी पत्नी हैं. डॉ. पारुल ने मारपीट का दो मिनट का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है. जिसमें उन्होंने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए अपनी चोटों को भी दिखाया. वीडियो में उन्होंने कहा कि उनका पति घर से बाहर निकालना चाहता है. उन्होंने अपने सास-ससुर और मामा पर भी पति की मदद करने का आरोप लगाया. नवाबगंज थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि दोनों में पुराना विवाद चल रहा है. उन्होंने तलाक लेने का केस भी कोर्ट में दाखिल कर रखा है. पंचायत में तय हुआ है कि दंपति तलाक होने तक अलग-अलग फ्लोर पर रहेंगे. बच्चों की इच्छा जिसके साथ होगी, उसके साथ रहेंगे. डॉक्टर दंपति की 15 साल की बेटी और 10 साल का बेटा है. डॉ. पारुल ने पुलिस को अपने शरीर को चोटों को दिखाया. पुलिस ने तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज करने की बात कही. लेकिन उन्होंने तहरीर देने से मना कर दिया. इसके चलते दोनों के बीच अलग-अलग रहने पर समझौता करा कर घर भेज दिया गया.