ABC News: कल्याणपुर के कुरसौली गांव में डेंगू के कहर के बीच देर रात डीएम दलबल के साथ यहां पहुंचे. डीएम ने यहां गांव की गली-गली में घूमकर लोगों के पलायन का सच जाना. घरों में बीमार पड़े लोगों से हालचाल लिया. इस गांव में रहस्यमयी बुखार के भय से ज्यादातर लोग घर छोड़कर अपने रिश्तेदारों या दूसरी जगह जा चुके हैं.
कुरसौली पहुंचते ही डीएम ने सबसे पहले यहां पर बुजुर्ग चंद्रशेखर तिवारी के घर पहुंचे और हाल जाना. बुजुर्ग की हालत देखते हुए उन्हें तुरंत हैलट अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए गए. उन्होंने सीएमओ केा निर्देश दिए कि गांव के हर व्यक्ति की जांच कराई जाए. जिन्हें बुखार आ रहा है, उनकी डेंगू की जांच कराई जाए. डीएम ने दो टूक कहा कि गांव में अगर डेंगू और मलेरिया से किसी की मौत होती है, तो एफआइआर दर्ज करायी जाएगी. लापरवाही बरतने वाले हर शख्स के खिलाफ कार्रवाई होगी. सचिव और लेखपाल को सूची बनाने को कहा गया कि किस गांव में कितने लोग बीमार हैं. इस दौरान गांव वालों से इलाज और जांच का इंतजाम का सच जानकार डीएम नाराज देखे गए. सीएमओ से कहा कि उनकी टीम लगातार गांव में रहेगी. जो लोग दवा लेने नहीं आ सकते उन्हें घर तक दवा पहुंचाई जाए.