ABC News: कानपुर देहात जनपद के शिवली से जुड़े एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक निर्दयी पिता ने मासूम बच्ची को मकान की छत पर सोलर लैंप के पोल से रस्सी से बांध दिया. तपती धूप में पसीने से तरबतर हो रही बच्ची पर उसे जरा भी रहम न आया. उसकी इस बेरहम करतूत का वीडियो इंटरनेट मीडिया के सोशल प्लेटफार्म पर वायरल हुआ तो लोगों ने भी काफी बुरा भला कहा. वहीं जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपित पिता को हिरासत में ले लिया और बाद में हिदायत देकर छोड़ दिया.
पुलिस के अनुसार शिवली के रंजीतपुर गांव में किसान सतीश की पत्नी का निधन हो चुका है. वह घर पर नौ साल की बेटी व पांच वर्ष के बेटे का लालन पालन करता है. उसने पुलिस को बताया कि शनिवार को किसी काम से वह बाहर गया था तो इस दौरान बेटी पड़ोसी महिला से मिलने चली गई. वहां वह शैतानी भी कर रही थी और जब वह घर आया तो उसे जानकारी हुई. बेटे को अकेला घर में छोड़कर जाने पर नाराज हो गया. इसपर बेटी पर गुस्सा होकर डरवाने के लिए उसे छत पर लगे सोलर पोल से हाथ पैर बांध दिया. वह उसे चेतावनी देता रहा कि अगर अब घर पर भाई को अकेले छोड़कर गई तो फिर बांध देगा. करीब दो से तीन मिनट बाद उसने बच्ची को खोल दिया. इस बीच पड़ोसी महिला ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो अफसरों के संज्ञान में आया तो पुलिस ने गांव जाकर सतीश को हिरासत में लिया और थाने ले आई. पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद आसपास लोगों से जानकारी की तो कुछ देर में बच्ची को खोल देने की पुष्टि हुई. कोतवाल शिवली प्रमोद शुक्ला ने बताया कि दोबारा ऐसी हरकत न करने और जेल भेजने की सख्त हिदायत देकर सतीश को छोड़ा गया है क्योंकि बच्चों की देखभाल वही करता है. सतीश ने बच्चों को प्यार से रखने का भरोसा दिया है.