ABC News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम हर तरफ दिखाई पड़ रही है,, मंदिरों से लेकर घरों तक कान्हा के स्वागत के लिए लोग कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच शिक्षण संस्थानों में भी भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी लीलाओं का मंचन किया जा रहा है. इसी क्रम में साकेतनगर स्थित डॉ. बृज किशोरी दुबे मेमोरियल स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस उत्सव में स्कूल के बच्चों ने कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का मंचन कर यहां आए हुए अतिथियों को अचंभित कर दिया. स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी 16 प्रकार की लीलाओं का मंचन किया गया. छात्रों की अभिनय क्षमता देखकर अतिथियों के साथ उनके पैरेंट्स भी भाव विभोर हुए बिना नहीं रह सके. इस दौरान स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को सनातन संस्कृति के दर्शन कराते हुए पर्वों के महत्व के बारे में भी बताया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए एमएलसी अरूण पाठक ने भी लीलाओं का मंचन देखकर स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के अंदर बच्चों को पढ़ाई के साथ ही अपनी संस्कृति के बारे में भी बताया जाना काफी जरूरी है. स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि यहां पर श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का मंचन छात्रों ने किया है.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हर धर्म के बच्चों ने पूरी तन्मयता के साथ अपनी भागीदारी दर्ज करायी है. बच्चों के पैरेंट्स इस दौरान खासे प्रफुल्लित नजर आए. पैरेंट्स का कहना था कि स्कूलों के अंदर इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए.
उन्होंने स्कूल की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने से बच्चों को अपने धर्म और संस्कृति के बारे में भी ज्ञान होता है. इस दौरान पार्षद अवधेश त्रिपाठी, स्कूल प्रबंधक डॉ. इंद्राणी दुबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी