ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) गोरखपुर में पुलिस पिटाई से हुई कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. मनीष गुप्ता की पत्नी को ढांढस बंधाते हुए सीएम योगी ने दोषी हर शख्स पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया. सीएम योगी ने मनीष गुप्ता की पत्नी को केडीए में ओएसडी के पद पर नौकरी का भी आश्वासन दिया है.
सीएम योगी ने पुलिस लाइन में मनीष के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने कहा, मेरे पति को दरिंदगी के साथ पीटा गया. बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने मीनाक्षी की तीनों मांगे मान ली है. सीएम योगी ने कहा कि सरकारी नौकरी देने के साथ केस गोरखपुर से कानपुर ट्रांसफर होगा. विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने मनीष की पत्नी को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है. विधायक के मुताबिक, सीएम योगी ने मीनाक्षी की एजुकेशन के बारे में जाना और फिर केडीए वीसी को बुलाकर उन्हें ओएसडी पद पर नियुक्त करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने मुआवजा राशि 10 लाख से बढ़ाने पर भी सहमति प्रदान की. विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि सीएम योगी ने मीनाक्षी से कहा कि केस ट्रांसफर पर कोई आपत्ति नहीं है. अगर वह सीबीआइ जांच चाहती हैं, तो हम उसकी भी संस्तुति कर देंगे. इसके लिए वह लिखकर दे दें. मनीष गुप्ता के केस को कानपुर ट्रांसफर किया जाएगा. विधायक ने बताया कि सीएम ने कहा कि कानपुर में एक कमेटी बनाकर इसकी जांच की जाएगी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई देखने को मिलेगी.