ABC News: सावन के महीने में भगवान शिव के अपमान और आस्था को चोट पहुंचाने का आरोप लगा है. केरल से प्रकाशित होने वाली द वीक मैगजीन में भगवान शिव के साथ ही मां काली की आपत्तिजनक फोटो प्रकाशित होने के मामले में गुरुवार को हिंदूवादी नेता प्रकाश शर्मा ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने मामले में गहनता से जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस को मैगजीन की एक कॉपी भी सौंपी गई है.
शिवाला निवासी प्रकाश शर्मा ने ज्वाइंट सीपी से शिकायत कर तहरीर दी. उन्होंने बताया कि तीस जुलाई को वह दिल्ली से कानपुर लौटे थे. सेंट्रल स्टेशन के एक बुक स्टॉल से 24 जुलाई को प्रकाशित हुई द वीक मैगजीन खरीदी. मैगजीन के 62 व 63 पेज पर भगवान शिव व मां काली की आपत्तिजनक फोटो छपी हुई थी. इसके बाद उन्होंने शिकायत की. भाजपा नेता प्रकाश शर्मा ने बताया, ” द वीक ने जो लेख मां काली पर निकाला है. उसमे जिस तरह की हिन्दू देवी देवताओं की नग्न फोटो छापी है. वो बहुत ही आपत्तिजनक है. ऐसे लेख हिंदुओं के लिए खोर आपत्तिजनक है. इसके लिए मैंने गुरुवार को कोतवाली में मुकदमा लिखने के लिए तहरीर भी दे दी है. जिस पर मुकदमा लिखने का आदेश भी हो गया है. मेरी प्रशासन और शासन से ये मांग है कि इस मैगजीन के खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही मैं चाहता हूं कि जो भी देश में सेंसर बोर्ड बना हो इन जैसी मैगजीन पर बैन और रोक लगाई जाए.
ज्वाइंट सीपी ने बताया कि कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. मैगजीन का प्रकाशक, संपादक कौन है और केरल में कहां से छपती है, आदि की जानकारी जुटाई जा रही है. मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.