ABC News: (रिपोर्टः सुनील तिवारी) कटरी के कान्वेंट कहे जाने वाले शंकरपुर सराय स्थित प्राथमिक विद्यालय में शैक्षिक सत्र शुरू होने के चार माह बाद भी स्टूडेंट्स के लिए नई किताबें नहीं पहुंची हैं. शुक्रवार को कमिश्नर जब यहां पर निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उनके साथ यह सच आया. कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए एडी बेसिक को जांच के निर्देश देते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है.
शंकरपुर सराय स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय पहुंचे कमिश्नर डॉ. राजशेखर को निरीक्षण के दौरान 38 स्टूडेंट अनपुस्थित मिले. उन्होंने जब यहां पर स्टूडेंट्स और टीचर्स से बातचीत की तो पता चला कि अभी तक किताबें ही नहीं आयी हैं. इस दौरान कमिश्नर ने कई पैरेंट्स से फोन पर बातचीत की और बच्चों के स्कूल न आने की वजह भी जानी. यहां पर रजिस्टर जांचने पर पता चला कि चार माह से पैरेंट्स टीचर मीटिंग ही आयोजित नहीं की गई थी. कमिश्नर ने गाइडलाइन के अनुरूप हर माह पीटीएम आयोजित करने पर जोर दिया और निर्देश दिए कि पैरेंट्स से बातचीत कर जागरूक किया जाए, जिससे कि वह पीटीएम में अपनी भागीदारी दर्ज करा सकें. इस दौरान स्कूल परिसर में बिजली भी गायब थी. पूछने पर बताया गया कि पिछले 15 दिनों से विद्युत केबिल खराब होने की वजह से बिजली नहीं आ रही है. कमिश्नर ने 24 घंटे में विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने को कहा. इस दौरान कमिश्नर ने स्टूडेंट्स को पौधे बांटते हुए बच्चों को उनका संरक्षण करने के लिए भी प्रोत्साहित किया.