ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) कानपुर में कोरोना के नए मामलों में जारी उतार चढ़ाव के बीच गुरूवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. गुरूवार को जारी हुई रिपेार्ट के अनुसार, कानपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 292 नए मामले सामने आए हैं.
सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, 292 नए संक्रमितों के साथ ही अब कानपुर में कोरोना के कुल एक्टिव मामले बढ़कर 3273 पर पहुंच गए हैं. वहीं, 553 संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं. इसमें छह मरीज जहां हैलट अस्पताल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, वहीं, 547 संक्रमित होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो गए. गुरूवार को 7007 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. आइआइटी, जीएसवीएम मेडिकल जैसे हॉटस्पॉट में नए केस का आना अनवरत जारी है.