ABC News: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने नगर की दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम भी शामिल है. तीसरे नाम पर शिकायत पहुंचने के बाद निर्णय नहीं हो सका. उसका नाम स्थानीय स्तर के बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने की धमकी के बाद रोका गया. हालांकि, एआईएमआईएम की तरफ से अभी तक अधिकाधिक नाम की जानकारी नहीं दी गई है.
पार्टी के नगर अध्यक्ष दिलदार गाजी का दावा है कि उनके नाम की घोषणा आर्यनगर सीट के लिए की गई है. सीसामऊ से किसी का नाम घोषित नहीं है. एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के कैंट सीट से लड़ने का ऐलान किया है. इस सीट पर पूर्व में अतीक अहमद की पत्नी के चुनाव लड़ने की चर्चा थी. अभी तीन विधानसभाओं के लिए मशक्कत हो रही है. उधर, सीसामऊ से एक प्रत्याशी ने टिकट को सीधे प्रयास किया था. उसका नाम खुलते जनपद के बड़े नेताओं ने नाराजगी जता दी. उन्होंने उसके खिलाफ कई आरोप लगाए हैं.