ABC News: पांडुनगर स्थित स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल में लघु कथाओं पर आधारित पुस्तक ‘Modern Fables’ का विमोचन किया गया. अंग्रेजी भाषा में लिखी गई इस पुस्तक की लेखिका इस स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा इशिता सहाय हैं. बताया गया कि इस पुस्तक में जीवन के विभिन्न पहलुओं के रोमांच, रहस्यमय पलों को मानवीय संवेदनाओं के साथ रखा गया है.

डॉ. कुणाल सहाय और डॉ. शालिनी मोहन की पुत्री इशिता की इस पुस्तक का विमोचन स्वराज इंडिया की प्रिंसिपल प्रेरणा मुसद्दी ने किया. स्कूल प्रिंसिपिल ने इस पर गर्व की अनुभूति जाहिर करते हुए कहा कि इससे सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी. इससे वह भी अपने मनोभावों को इसी प्रकार से रचनाओं के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित होंगे.

इशिता का कहना है कि कक्षा छह में पहली बार उसने लेखन की कक्षा में हिस्सा लिया, इसी के बाद से वह अपने लेखनी को बेहतर करने में लगी हुई हैं. कोरोना संक्रमण काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में टाइम मैनेजमेंट के जरिए उन्होंने इस पुस्तक के लेखन में काफी समय व्यतीत किया. इस दौरान शालू मनचंदा, पूजा, पायल मेहरोत्रा, छवि निगम समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी