ABC News: कानपुर में पिछले 24 घंटे में कोराना वायरस के 166 नए संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 81,503 पर पहुंच गई है. बेहतर होते रिकवरी रेट के बीच मंगलवार को 12 और संक्रमितों की मौत हो गई.
सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में अब एक्टिव केस की संख्या 3157 पर पहुंच गई है. मंगलवार को 652 मरीज स्वस्थ हो गए. इसमें 68 मरीज जहां विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए, वहीं 584 संक्रमितों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. मंगलवार को 12 और मौतों के साथ अधिकाधिक रूप से कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1623 पहुंच गई है. मंगलवार को 9284 मरीजों की कोरोना टेस्टिंग की गई.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी