ABC News: देश में होने वाली क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में पैसों की बारिश किस कदर होती है, इसका अंदाजा महज एक आंकड़े से लगाया जा सकता है कि अगले सीजन में फेंकी जाने वाली हर बॉल की ब्रॉडकॉस्टिंग कीमत करीब 50 लाख रुपये होगी. इस लिहाज से देखा जाए तो एक ओवर मैच दिखाने में करीब 3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गत मंगलवार को आईपीएल के अगले पांच सीजन के प्रसारण अधिकारों की नीलामी की थी. इस नीलामी को हॉट स्टार इंडिया, वॉयकॉम 18 और टाइम्स इंटरनेट ने 48,390 करोड़ रुपये में जीता है. इसका मतलब हुआ है कि साल 2023 से अगले पांच वर्षों में आईपीएल के सभी मैचों का प्रसारण करने में इतनी राशि खर्च की जाएगी. अब अगर इस राशि का कैलकुलेशन करें तो कई रोचक तथ्य सामने आएंगे.आईपीएल के अगले पांच सीजन में कुल 410 मैच खेले जाने हैं, जिनके प्रसारण अधिकारों की नीलामी कुल 48,390 करोड़ रुपये में हुई है. चूंकि टी-20 मैच 20 ओवरों का होता है लिहाजा हर इनिंग में 120 गेंद और हर मैच में 240 गेंद फेंकी जानी होगी. इसमें वाइड या नो बॉल के रूप में एक्स्ट्रा बॉल को नहीं जोड़ा गया है. अगर इसी कैलकुलेशन से देखें तो कुल 410 मैचों में 98,400 गेंदें फेंकी जाएंगी. आईपीएल के अगले पांच सीजन में कुल 98,400 गेंदें फेंकी जाएंगी, जबकि इनके प्रसारण पर 48,390 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अब अगर प्रति गेंद का औसत निकाला जाए तो 48,390 करोड़ को 98,400 से भाग देने पर 49,17,682 रुपये आएगा. यानी हर गेंद के प्रसारण में करीब 50 लाख रुपये खर्च होंगे. एक ओवर में 6 गेंदें फेंकी जाने पर कुल खर्च होगा 2,95,06,097 रुपये यानी करीब 3 करोड़ रुपये की लागत आएगी. आईपीएल के हर मैच में दोनों टीमें एक-एक इनिंग खेलेंगी, जिसमें 20-20 ओवर की गेंदबाजी होगी. प्रति ओवर की कीमत से इसका मूल्य निकाला जाए तो हर इनिंग के प्रसारण के लिए 59,01,21,952 रुपये खर्च किए जाने होंगे. इसका मतलब हुआ कि एक मैच में फेंकी जाने वाली 240 गेंदों के लिए 1,18,02,43,904 रुपये का खर्च आएगा. आईपीएल के ब्रॉडकॉस्टिंग अधिकारों को अगले पांच सीजन के लिए बेचा गया है, जिसमें 410 मैच खेले जाने हैं. इस लिहाज से हर सीजन में कुल 82 मैच खेले जाएंगे. अगर हर सीजन पर खर्च होने वाली रकम का आंकड़ा निकाला जाए तो यह करीब 9,678 करोड़ रुपये आएगा. हालांकि, यह रकम नीलामी जीतने वाली तीनों कंपनियां मिलकर खर्च करेंगी लेकिन इसकी पूरी लागत आईपीएल मैचों पर ही जाएगी.