ABC News: आईपीएल 2022 स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए अच्छा नहीं रहा है. सीएसके के इस धाकड़ खिलाड़ी को सीजन से पहले एमएस धोनी की जगह कप्तानी सौंपी गई थी. लेकिन जडेजा उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और कप्तानी वापस धोनी के पास ही पहुंच गई. वहीं अब खबरें ये भी आ रही हैं कि सीएसके और जडेजा के बीच एक बड़ा विवाद भी चल रहा है और अब ये खिलाड़ी आईपीएल 2022 से भी बाहर हो सकता है.
Times of India की एक रिपोर्ट के मुताबिक रवींद्र जडेजा आईपीएल 2022 से बाहर हो सकते हैं. ये खिलाड़ी चोट के चलते सीएसके के लिए पिछले दो मुकाबले भी नहीं खेल पाए हैं. वहीं अब ये खबर है कि ये खिलाड़ी बचे हुए सीजन से बाहर हो चुके हैं. खबर है कि जडेजा को लेकर सीएसके की टीम कोई रिस्क नहीं ले सकती है और ये खिलाड़ी अभी खेलने के लिए फिट नहीं है. रिपोर्ट्स में ये भी बात सामने आई है कि जडेजा और सीएसके के मैनेजमेंट के बीच भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन दोनों के बीच अनबन की खबरें तभी से सामने आ रही हैं जबसे धोनी को वापस कप्तानी सौंपी गई है. यहां तक कि इंस्टाग्राम पर जडेजा को सीएसके के ऑफिशियल अकाउंट से भी अनफॉलो कर दिया गया है. ये इस बात का पुख्ता सबूत है कि जडेजा और सीएसके के बीच कुछ तो दिक्कत है. रवींद्र जडेजा की कप्तानी में सीएसके का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. जडेजा को सीएसके की कप्तानी सीजन के पहले मैच से पहले ही मिल गई थी. इस खिलाड़ी ने 8 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की, जिसमें सिर्फ 2 मैचों में सीएसके की टीम जीती. बाकी के 6 मैच इस टीम को गंवाने पड़े. कप्तानी में जडेजा ज्यादा एक्टिव दिखे भी नहीं और वो धोनी के हाथों में सब सौंप कर ज्यादातर बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते थे. जडेजा सीएसके को प्लेऑफ से लगभग बाहर करा कर ही कप्तानी से हटे थे.