ABC News: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चौथी टीम बनी. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच पर सभी फैंस की नजर थी, क्योंकि बैंगलोर की किस्मत मुंबई की टीम के हाथों में थी. मुंबई ने इस मुकाबले को जीतकर बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचाया. मुंबई की इस जीत के हीरो टिम डेविड उन्होंने मैच के बाद एक बड़ा खुलासा किया और RCB की टीम से मिले मैसेज के बारे में बताया.
ABSOLUTE SCENES! ❤️??#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #Playoffs #MIvDC pic.twitter.com/GLmIsbE5vQ
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 21, 2022
टिम डेविड ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स से जीत छीनने का काम किया. टिम डेविड ने केवल 11 गेंदों पर एक ताबड़तोड़ पारी खेली और मुंबई को एक रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई. इस जीत के बाद टिम डेविड ने कहा, ‘सुबह मुझे फाफ ने मैसेज भी किया था. जिसमें विराट, मैक्सवेल और फाफ ने मुंबई इंडियंस का टीशर्ट पहनी हुई थी. एक जीत के साथ समाप्त करना अच्छा लग रहा है. यह एक अच्छा एहसास है.’ मुंबई की जीत के बाद RCB के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इस मैच में टिम डेविड ने एक विस्फोटक पारी खेली. टिम डेविड ने 11 गेंदों पर ही 34 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. टिम डेविड ने इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया है.
Happy vibes all night. ??#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #Playoffs pic.twitter.com/pD3aP1ZRpC
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 21, 2022
टिम डेविड ने इस सीजन में खेले 8 मैचों में 37.20 की औसत से 186 रन बनाए. आईपीएल 2022 में उनका स्ट्राइक रेट 216.28 का रहा. टिम डेविड इससे पहले बैंगलोर की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी, लेकिन मुंबई इंडियंस के पास इस मुकाबले को जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचाने का मौका था. शनिवार (21 मई) को खेले गए मुकाबले में अगर मुंबई इंडियंस हार जाती तो बैंगलोर की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती थी. मुंबई इंडियंस ने इस मैच को 5 विकेट से जीतकर बैंगलोर के लिए प्लेऑफ के दरवाजे खोल दिए.