ABC NEWS: सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक यूपी के हर शहर को देश के अन्य शहरों से हवाई कनेक्टिविटी के जरिए जोड़ने का है. इसी क्रम में कानपुर शहर को हर शहर से सीधे कनेक्टिविटी देने के लिए इंडिगो एयरलाइन्स ने 1 नवंबर को मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू की गयी थी. इस कड़ी में इंडिगो एयरलाइन्स ने कानपुर-कोलकाता की बंद हुई फ्लाइट के लोड के बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी से जानकारी मांगी है. इंडिगो एयरलाइन्स अब कानपुर से कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है.
स्पाइसजेट की कोलकाता की फ्लाइट ने एक ही बार भरी उड़ान…
एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा ने बताया, इससे पहले चकेरी हवाई अड्डे से स्पाइसजेट की फ्लाइट 27 अगस्त को शुरू की गयी थी. यह फ्लाइट सिर्फ एक ही उड़ान भर पायी क्योंकि इसमें कानपुर से कोलकाता जाने वालों और वहां से यहां आने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ही कम थी इस वजह से यह दोबारा कोलकाता से कानपुर नहीं आपई. इससे पहले इंडियन एयरलाइन्स ने भी चकेरी से कोलकाता की फ्लाइट शुरू की थी लेकिन टेक्निकल कारणों से यह फ्लाइट बंद करनी पड़ी थी.
पहले कोलकाता फिर अहमदाबाद और चेन्नई की शुरू होगी फ्लाइट…
अब इंडिगो कानपुर से कोलकाता फिर अहमदाबाद और इसके बाद चेन्नई की फ्लाइटें शुरू करने की रणनीति तैयार कर रहा है. इंडिगो के अधिकारियों ने बताया, अभी तक जितनी भी फ्लाइट्स इंडिगो ने कानपुर से शुरू की है उनमे अच्छा लोड मिल रहा है. इस तरह का लोड मिलता रहा तो सेवाओं में विस्तार होता रहेगा.