ABC NEWS: रोहित शर्मा भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान बन गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वे टी20 टीम की कमान भी संभालेंगे.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया (India Team) की घोषणा हो गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma appointed captain) को सौंप दी है. वन-डे सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे. माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने विराट कोहली (Virat Kohli) की छुट्टी कर दी है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
आपको बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वह टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ देंगे. माना जा रहा था कि विराट सिर्फ टेस्ट और वनडे के फॉर्मेट में ही कप्तान रह जाएंगे, लेकिन अब इस मामले में तस्वीर बदलती हुई नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी सौंपने की संभावना है.