ABC NEWS: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की. भारतीय टीम को अपने घर में 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज के लिए हालांकि अभी टीम का चयन नहीं किया गया है. व्हाइट बॉल के उपकप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से भारतीय टी-20 टीम की कमान संभालेंगे क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. विराट ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे और इस टूर्नामेंट में भारत का अभियान समाप्त होने के बाद सोमवार को वह बतौर टी20 कप्तान आखिरी बाद मैदान पर दिखे.
NEWS – India’s squad for T20Is against New Zealand & India ‘A’ squad for South Africa tour announced.@ImRo45 named the T20I Captain for India.
More details here – https://t.co/lt1airxgZS #TeamIndia pic.twitter.com/nqJFWhkuSB
— BCCI (@BCCI) November 9, 2021
कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर, रांची और कोलकाता में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर गेंदबाजों को आराम दिया गया है जबकि आवेश खान और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है. उनके अलावा श्रेयस अययर और दीपक चाहर की भी टीम में वापसी हुई है. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सिलेक्टर्स की पहली पसंद बने हैं.बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने साथ ही दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए टीम की भी घोषणा की है.
India have named their squad to take on New Zealand later this month with a new man taking the reins ?https://t.co/8WWEGglsDJ
— ICC (@ICC) November 9, 2021
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.