ABC News: आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की टी20 स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. इसमें IPL 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को मौका मिला है. इस टीम के लिये गुजरात टाइटंस के फिनिशर राहुल तेवतिया भी एक दावेदार माने जा रहे थे लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल पाई. राहुल तेवतिया ने इस बात को लेकर एक ट्वीट में निराशा भी जाहिर की है. वहीं, राहुल त्रिपाठी का कहना है कि मेहनत का फल मिला है.
Expectations hurts ??
— Rahul Tewatia (@rahultewatia02) June 15, 2022
IPL 2022 में दमदार प्रदर्शन के बाद राहुल तेवतिया को आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने जाने की उम्मीद थी. वह चयनकर्ताओं से उम्मीद लगाए बैठे थे कि उन्हें मौका मिलेगा. यह उम्मीद जब टूट गई तो उन्होंने ट्वीट किया, ‘उम्मीदें दुख देती हैं.’ IPL 2022 में राहुल तेवतिया गुजरात टाइटंस की स्क्वाड का हिस्सा थे. उन्होंने लीग की शुरुआत में ही गुजरात को दो-तीन अहम मुकाबलों में जीत दिलाई थी. एक मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ जब गुजरात को जीत के लिये 2 गेंद पर 12 रन की जरूरत थी तो इस बल्लेबाज ने ओडिन स्मिथ की दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर गुजरात को यादगार जीत दिलाई थी. IPL के इस सीजन में राहुल तेवतिया को कम ही बल्लेबाजी का मौका मिला लेकन जब भी मिला तो उन्होंने अपना काम बखूबी किया. इस सीजन राहुल तेवतिया ने 31 की बल्लेबाजी औसत और 147 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 200 से ज्यादा रन बनाए.
वहीं, IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी को जब टीम इंडिया में जगह मिली तो उन्होंने अपने इस सिलेक्शन पर कहा कि उन्होंने जो कड़ी मेहनत की उसका फल उन्हें आज मिला है. राहुल त्रिपाठी कहते हैं, ‘यह एक बहुत ही बड़ा मौका है. यह सपने के सच होने जैसा है. मैं बहुत खुश हूं कि चयनकर्ताओं ने और सभी ने मुझ पर विश्वास किया. मैंने अब तक जो भी कड़ी मेहनत की थी यह उसका फल है. उम्मीद करता हूं कि अगर मुझे खेलने का मौका मिलेगा तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.’