ABC News: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड में है. उसे 1 जुलाई से एकमात्र टेस्ट खेलना है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद कोच राहुल द्रविड़ भी टीम से जुड़ गए हैं. टेस्ट से पहले भारतीय टीम 24 जून से लिस्टर में एक अभ्यास मैच खेलेगी.
टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच गए थे. वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज में शामिल कोच द्रविड़ के अलावा विकेटकीपर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर बाद में टीम से जुड़े. वहीं आर अश्विन कोरोना पाॅजिटिव होने के कारण भारत में ही हैं. राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड पहुंचते ही मंगलवार को टीम के खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. उन्होंने जाने से पहले ही चेतावनी भरे अंदाज में कहा था कि इंग्लैंड पिछले साल की तरह बैकफुट पर नहीं है. उसने अच्छी लय हासिल कर ली है. मालूम हो कि अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम 2-0 से आगे है.
ट्रेनिंग में खिलाड़ियों के साथ तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी भी नजर आए. हालांकि वे टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन इंग्लैंड की तेज पिच को देखते हुए उन्हें बतौर नेट बॉलर शामिल किया गया है. वे इंडिया ए और अंडर-19 वर्ल्ड कप के समय से द्रविड़ के चहेते रहे हैं. एक जुलाई से शुरू होने वाला एकमात्र टेस्ट पिछले साल की 5 मैचों की सीरीज का हिस्सा है. कोरोना के कारण यह मैच नहीं हो सका था. टीम इंडिया अभी 2-1 से आगे है. ऐसे में उसे सीरीज जीतने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम जीतकर 12 अंक हासिल करना चाहेगी. टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. पिछले साल इंग्लैंड सीरीज के दौरान विराट कोहली के पास कमान थी. साउथ अफ्रीका में मिली 1-2 से हार के बाद कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था.