ABC NEWS: उन्नाव की अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बिचपरी में एक स्लाटर हाउस के पास मंगलवार शाम हादसा हो गया. दरअसल, शिकोहाबाद डिपो की बस अनियंत्रित होकर कार से भिड़ गई थी. इसी दौरान कार के पीछे चल रहे दो बाइक सवार भी उक्त कार से टकरा गए. हादसे में कार चालक की मौत हो गई वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मंगलवार शाम को शिकोहाबाद डिपो की बस कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी. तभी किसी कारणवश वह अनियंत्रित हो गई और बिचपरी को पास बस कट से निकल कर दूसरी लेन में जा पहुंची. इस दौरान बस की लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही कार से टक्कर हो गई. वहीं कार में पीछे से दो अलग-अलग बाइक टकरा गईं. हादसे में कार चालक वसीउर रहमान (30 वर्ष) पुत्र जदगन निवासी सफीपुर की मौत हो गई जबकि, कार में सवार छह लोग और दो बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए. गंभीर हालत में घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद हाईवे पर जाम लगा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुलडोजर की मदद से चालक के शव को कार से बाहर निकाला. चालक स्टीयरिंग के बीच फंस गया था. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस कार और बस पर हाईवे से हटा सकी. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. सभी घायल उन्नाव के निवासी बताये गए हैं.