- इस देश में पूजे जाते हैं अपराधी
- दूर दूर से दर्शन को आते हैं लोग
- पूजा कर लोग चढ़ाते हैं प्रसाद
ABC NEWS : अपराधियोें की पूजा करने वाले देश से आज हम आपको मिलवाने जा रहे है, रोचक इतिहास इस देश का यूं ही नही है, क्योंकि किसी भी देश में अपराधियों से कोई संबंध नही रखना चाहता, लेकिन वेनेजुएला एक ऐसा देश हैं जहां पर बाकयदा न सिर्फ अपराधियों की मूर्ति लगाकर उनकी पूजा की जाती है बल्कि उन्हें चढ़ावा भी चढ़ाया जाता है, और दूर दूर से लोग उनके दर्शन को आते है.
पूजा न किये जाने से नाराज़ होने की है मान्यता
स्थानीय लोगों का मानना है कि मैंलेंड्रो ने अच्छा काम किया जिसके लिए इनकी पूजा की जानी चाहिए. कहा जाता है कि यदि वेनेजुएला में कोई इंसान किसी बात से परेशान होता है तो वो मैंलेंड्रो से मन्नत मांगता है.यही नहीं काम हो जाने के बाद इन सैंटोस मैलेंड्रो को चढ़ावे में शराब चढ़ाई जाती है. यह भी मान्यता है कि यदि इनकी पूजा नहीं की जाएगी तो ये लोगों पर नाराज हो जाएंगे.
रॉबिनहुड वाली है यहां अपराधियों की छवि
यहां पुराने दौर के सभी बदनाम अपराधियों की छोटी मूर्तियों को एक स्थान पर रखा गया है.यही नहीं इनके दर्शन के लिए भी लोग दूर-दूर से आते हैं.बताया जाता है कि इनकी पूजा करने के पीछे भी तमाम कारण हैं.बताते हैं कि वेनेजुएला में जनता के बीच इन अपराधियों की छवि रॉबिनहुड वाली रही है. ऐसी कहानियां हैं कि ये अपराधी अमीर लोगों की दौलत लूटकर गरीबों के बीच बांट देते थे.
मन्नत पूरी होने पर चढ़ावा भी चढ़ाते हैं लोग
यह ठीक वैसे ही है जैसे भारत में लोग किसी मन्नत के पूरा होने पर चढ़ावा चढ़ाते हैं.हालांकि, भारत में ऐसी पृष्ठभूमि के लोगों की पूजा का विधान नहीं है. स्थानीय लोग मानते हैं कि मैंलेंड्रो ने अपने दौर में गरीबों और वंचितों के लिए अच्छा काम किया जिसके बदले में इन्हें कुछ दिया जाना चाहिए. यदि इनकी पूजा नहीं की जाएगी तो ये हमसे नाराज हो जाएंगें.