ABC NEWS: कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के कोरौवा गांव के एक भट्ठा श्रमिक ने शुक्रवार रात में गांव के बाहर खेत में पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी. जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोरौवा गांव निवासी तौफीक (38) नोनारी के पास एक भट्ठे में मजदूरी करता था. परिजनों के अनुसार मौजूदा समय में वह आर्थिक तंगी से परेशान था. शुक्रवार रात में उसने गांव के बाहर चिल्ला के पेड़ से फांसी लगा ली. इससे उसकी मौत हो गई. सुबह उधर से निकले लोगों ने उसका शव पेड़ पर लटका देख उसके परिजनों को सूचना दी. जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया. पति की मौत की जानकारी होते ही पत्नी नरगिस बदहवास हो गई. जबकि पुत्रों फरमान , अरमान, मुबारक, व जुमराती का रो रोकर बुरा हाल हो गया. सूचना पर चौकी प्रभारी कांधी पंकज कुमार मौके पर पहुंचे तथा प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उन्होने बताया कि पूछतांछ में परिजनों ने आर्थिक तंगी से उसके तनाव में रहने तथा इसके कारण ही आत्महत्या करने की बात कही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी.