ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी की तरफ से जारी लिस्ट में कानपुर नगर और देहात से प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह की तरफ से जारी लिस्ट में कानपुर नगर से फिलहाल छह प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है.
आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में कानपुर नगर की गोविंदनगर विधानसभा से चिंटू फौजी, आर्यनगर से अनुज शुक्ल, किदवईनगर से विवेक द्विवेदी, महराजपुर से उमेश यादव, बिठूर से सोम पाल, कल्याणपुर से अरूण कुमार श्रीवास्तव को टिकट दिया गया है. वहीं, कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा से आशुतोष पांडेय और अकबरपुर रनियां से विशेष यादव को प्रत्याशी घोषित किया गया है. कानपुर की छह विधानसभा में घोषित प्रत्याशियों में सामाजिक समीकरण का भी ध्यान रखा गया है. पार्टी ने अभी सीसामउ, बिल्हौर, घाटमपुर और कैंट से प्रत्याशियेां का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि इन सीटों में दलित, मुस्लिम प्रत्याशियों के नाम पर कश्मकश् चल रही है. क्योंकि बिल्हौर और घाटमपुर दोनों सुरक्षित विधानसभा हैं. जबकि कैंट में मुस्लिम वोटर निर्णायक होते हैं.