ABC NEWS: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में 10 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. नाबालिग मौसेरे भाई पर ही इस वारदात को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर मासूम का शव भी बरामद कर लिया गया है. बच्चे का शव बरामद होने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.बताया गया कि बच्चा 11 अप्रैल को शाम छह बचे घर से लापता हो गया था. कई घंटों तक जब बच्चा नहीं मिला तब पुलिस इसकी सूचना दी गई. पुलिस भी मासूम की तलाश में जुटी थी लेकिन दुखद हादसे में आज बच्चे का शव गौतम बुध नगर इलाके में मिला. उसकी गला काट कर हत्या की गई है.
परिजनों ने पुलिस को बताया था कि हर्ष अपनी मौसी के यहां गया था. पुलिस ने वहीं से कड़ी जोड़नी शुरू की और हर्ष के मौसी के लड़के को हिरासत में लेकर जब पूछताछ हुई तब सारे मामले का खुलासा हुआ. आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हर्ष को किडनैप किया था और उसी दिन उसकी गला काट कर हत्या कर दी थी. ताकी आरोपियों की पहचान कोई ना बता सके.
तीनों 15 लाख रुपए की फिरौती मांगना चाहते थे. हर्ष की मौत की खबर के बाद परिवार में मातम छा गया है. हर्ष का शव नोएडा के खरखोश पार्क में मिला. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी 15 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले थे लेकिन पुलिस को एक्टिव देखकर उन्होंने फिलहाल फिरौती मांगने का प्लान डिले कर दिया था.