ABC NEWS: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां 38 जवानों से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कई जवानों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर है. राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. इसके बाद उन्हें बस से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट शनिवार सुबह अमगांव के पास हुआ. जहां मैनपाट के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से 38 ट्रेनी जवानों को लेकर बस मुंगेली जा रही थी. इसी दौरान बस बेकाबू होकर पलट गई और सड़क किनारे खाई जा गिरी. हादसा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया, रहगीरों ने किसी तरह बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
बता दें कि बस जैसे ही खाई में गिरी तो एक पेड़ में जाकर फंस गई. गनीमत रही कि पेड़ होने से बस ज्यादा नीचे नहीं जा पाई. जिसके चलते जवानों की जान बच गई. अधिकारियों का कहना है कि हादसा भयानक था, अगर पेड बीच में नहीं होता तो कुछ भी हो सकता था शुरूआती जानकारी में सामने आया है कि ट्रेनी जवान मुंगेली में होने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनिंग स्कूल से 150 जवानों को सीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी पर जाना था जिसमें से दो बसे एक दिन पहले ही जा चुकी थीं. इनमें जो बस पीछे थी वह अनियंत्रित होकर पलट गई.
वहीं ड्राइवर का कहना है कि बस अपनी मीडियम रफ्तार में चल रही थी, लेकिन अचानक गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया. जिसके चलते वह अनियंत्रित हो गई. गाड़ी को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वह खाई में जाकर पलट गई.