ABC NEWS: कानपुर देहात की शिवली कोतवाली के भाऊपुर के शराब ठेके पर शनिवार को आसपास के गांवों की महिलाओं ने प्रदर्शन कर हंगामा किया. महिलाएं कस्बे से ठेका हटवाए जाने पर अड़ी हैं. मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक व भाऊपुर चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर ठेका हटवाने का आग्रह किया.
भाऊपुर कस्बे स्थित शराब ठेका पर नशेबाजों के जमावड़े से स्थानीय लोगों के साथ ही बाजार करने आने वाले लोग व महिलाएं परेशान हैं. आरोप है कि यहां ट्रेन से अवागमन करने वाले व खरीददारी करने के लिए आने वाले कस्बे के अलावा रंजीतपुर, मोहनपुर, आंट के अलावा सचेंडी थाना क्षेत्र के बिरवाही आदि गांवों के लोग व महिलाएं तथा युवतियां अक्सर शराबियों की बदसलूकी का शिकार होती हैं, इससे परेशान होकर शनिवार को स्थानीय लोगों व आसपास के गांवों की महिलाओं ने भाऊपुर पहुंचकर शराब की दुकान बंद कराने के साथ विरोध प्रदर्शन व हंगामा किया. बवाल की सूचना पर भाऊपुर चौकी प्रभारी भागमल व आबकारी निरीक्षक सूर्यकांत पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तथा लोगों को समझाकर शंात कराया.
इस मौके पर विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे राजेंद्र रशल व बिरवाही की महिलाओं ने वहां से शराब की दुकान हटाए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर महेश्वरी, मुन्नी देवी, आशा, पप्पीदेवी, पिंकी ,सियादुलारी, कविता, अनीता, सुदामा देवी, मीना देवी, अंकिता कुंती, मधु ठाकुर, सुंदरी देवी, रीता तिवारी, संजू, लाली यादव, नीरज, मुन्ना लाल यादव, रमेश, राकेश, राजेश गुप्ता मणिकलाल आदि मौजूद रहे.