ABC News: पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर कांग्रेस बैकफुट पर जाने की बजाय आक्रामक हो गई है. पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के ही प्रधानमंत्री नहीं है. आप सबके हैं. आपकी जान की कीमत इस देश का बच्चा-बच्चा जानता है. सिद्धू ने कहा, ‘आप इस राज्य का और इसकी पंजाबियत का यह कहकर अपमान कर रहे हैं कि यहां आपकी जान को खतरा था. जितने तिरंगे आपकी पार्टी और संघ ने जिंदगी में नहीं फहराए होंगे. उतने तिरंगे हमारे पंजाब के सपूतों की लाशों पर लपेटे जाते हैं. यहां आपकी जान को खतरा है, यह एक स्वांग है.’
प्रधानमंत्री जी आप सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के ही नहीं हैं आप सबके प्रधानमंत्री है। आपकी जान की कीमत देश का बच्चा-बच्चा जानता है। आप ये कह कर कि यहां आपकी जान को खतरा था इस राज्य का, इसकी पंजाबियत का अपमान कर रहे हैं: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू pic.twitter.com/QZAU6Q6SbM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2022
सिद्धू ने एक बार फिर से इस मामले को रैली में जुटी कम भीड़ से जोड़ा. सिद्धू ने कहा, ‘यह मैं मानता हूं कि बड़ी सफाई से किरकिरी को बचाने का एक प्रयास है. आज तक ऐसा नहीं हुआ होगा कि 70,000 कुर्सियों पर 500 लोगों को हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री संबोधित करे. एक पूर्व सीएम तो बेशर्म हो सकता है कि वह खाली कुर्सियों को संबोधित कर रहा था.’ पंजाब कांग्रेस के नेता ने कहा कि एक सवाल यह भी है कि क्या प्रधानमंत्री की सुरक्षा का विषय सिर्फ पंजाब की पुलिस का ही था. जब कोई प्लान ही नहीं था कि वह सड़क से जाएंगे तो फिर अचानक यह प्लान कैसे बदल गया. इससे साफ है कि वह इस किरकिरी से बचना चाहते थे. इसीलिए उनकी ओर से यह बहाना रचा गया. एक बात और मैं साफ कर दूं और यह बहुत अहम है कि भाजपा यह काम पहली बार नहीं कर रही है.
1.5 साल किसान दिल्ली की सड़कों पर बैठें रहे, उस समय प्रधानमंत्री एक मिनट के लिए भी किसानों से मिलने गए क्या? अगर उस दिन भी उतर कर आगे चले जाते तो उन्हें पता चलता कि लोग विरोध तो कर सकते हैं लेकिन किसी की भी मंशा तिल मात्र नुकसान करने की भी नहीं है: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष pic.twitter.com/YWLExtI9H2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2022
भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए सिद्धू ने कहा, ‘हमारा किसान साल-डेढ़ साल दिल्ली की सीमाओं पर अपने हक मांगने को खड़ा रहा. उसे न तो एमएसपी की गारंटी मिली और न कुछ. आपने हमारे किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी तक का नाम दिया. आपने इन देवतास्वरूप किसानों को मवाली और आंदोलनजीवी तक बता दिया. मैं यह तो मान सकता हूं कि पंजाब में 60 फीसदी किसान आपके विरोध में तो खड़े हो सकते हैं, लेकिन मैं यह नहीं मान सकता कि उनमें से किसी में भी हिंसा थी. एक भी आदमी पंजाब में ऐसा नहीं होगा, जिससे आपको जान का खतरा हो. हम पंजाबियत और देश प्रेम में बंधे हैं.’
They (BJP) must stop playing politics. You will get a befitting reply here. All those talking about President’s Rule (in Punjab), are your (BJP) parrots: Punjab Congress Chief Navjot Singh Sidhu in Chandigarh pic.twitter.com/hQxnEcsJ8J
— ANI (@ANI) January 7, 2022
उन्होंने कहा कि यह कह देना कि हमारी जान को खतरा है, यह पंजाब और पंजाबियत पर कालिख पोतने का आपका प्रयास है, जो सफल नहीं होगा. पंजाब में न तो आपको वोट है और न ही सपोर्ट है. इसलिए पंजाब को बदनाम करके और माहौल को खराब करके दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ना चाहते हैं. आप इस तरह से यूपी और दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ना चाहते हैं. भाजपा जहां भी इस तरह का स्वांग रचाती है, वहां की राजनीति मुद्दाविहीन हो जाती है. सिद्धू ने कहा कि आपने दो तीन तोते रखे हैं, वह इसे रटते रहते हैं. सबसे बड़ा तोता हमारे पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं. ऐसे कई तोते आपने रखे हैं, जो पंजाब के मुद्दों की कभी बात नहीं करते हैं. मुझे कोई इस बात का जवाब दे कि 70 हजार कुर्सियों पर 500 बंदे बैठना क्या दर्शाता है. वह भी प्रधानमंत्री की रैली में ऐसा होता है. इस दौरान अलका लांबा भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि यदि देश का पीएम ही डरा महसूस कर रहा है तो फिर कैसे उनकी लीडरशिप में 135 करोड़ लोग खुद को सेफ महसूस कर सकते हैं.